
कटिहार, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कटिहार में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।
जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देगा और आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिला दिया जाएगा।
कार्यक्रम में शामिल अन्य वक्ताओं ने भी आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। उन्होंने कहा कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।
कैंडल मार्च में प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढा विधायक कविता पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, महापौर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री सौरभ कुमार मालाकार, गोविंदअधिकारी, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, शोभा जयसवाल, सीमा झा, पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान का अंत भारत का संकल्प जैसे नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
