नई दिल्ली, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । अयोध्या के सामूहिक दुष्कर्म मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता का नाम आने के बाद राजनीति तेज हो गई है। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, ‘जो भी दोषी हो उसे कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए डीएनए टेस्ट की बात कही है। इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूना वाला ने हमला बोलते हुए इसे पीड़ित लड़की का अपमान बताया है।
शनिवार को भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स के मंच पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि अखिलेश यादव ने बलात्कारी मोईन खान, सपा नेता को क्लीन चिट दी और डीएनए टेस्ट की मांग की। क्या यह 12 साल की निषाद कन्या का अपमान नहीं है। मोइन खान के सपा समर्थकों ने नाबालिग के परिवार को केस वापस लेने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री योगी बुल्डोजर कार्रवाई कर रहे हैं ताे दूसरी तरफ सपा लड़के ही लड़के रहेंगे की मानसिकता दिखा रहे हैं और एक आरोपित का बचाव कर रहे हैं।
शहजाद पूनावाला ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि इस घटना पर गठबंधन के सभी नेता चुप हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, आतिशी, प्रियंका चतुर्वेदी सभी ने मौन धारण कर रखा है। यह एक धर्मनिरपेक्ष सन्नाटा नहीं तो औऱ क्या है।
उधर, अखिलेश यादव ने एक्स मंच पर कहा कि कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है, उनकी डीएनए जांच कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो, उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यही न्याय की मांग है।
यह है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में समाजवादी पार्टी के एक नेता और उसके एक कर्मचारी ने खेत में काम करने वाली एक नाबालिग लड़की को पापड़, बिस्किट वगैरह का लालच देकर अपनी बेकरी में बुलाया और उसे कोई नशीली दवा खिलाकर कथित रूप से उसका दुष्कर्म किया। उसके कर्मचारी ने उसका अश्लील वीडियो बनाया और उस वीडियो को सार्वजनिक कर देने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया। ब्लैकमेल करके दुष्कर्म करने का यह सिलसिला दो माह से अधिक समय तक चला। सपा नेता की करतूत का खुलासा तब हुआ जब इस 12 साल की पीड़ित लड़की की मेडिकल जांच में पता चला कि वह दो माह की गर्भवती है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी / रामानुज