—गोधरा कांड की सच्चाई पर आधारित फिल्म देख विधायक ने इसे सराहा
वाराणसी,20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रबुद्धजनों ने बुधवार अपरान्ह में सिगरा स्थित आईपी मॉल में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी। फिल्म को पूरे उत्साह से देखने के बाद विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसकी जमकर सराहना की। विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म न केवल गोधरा कांड की सच्चाई को दिखाता है बल्कि यह भी बताता है कि इतिहास को सही ढंग से पेश करना कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म समाज को एक सकारात्मक संदेश देती है । दर्शकों को आत्म मंथन के लिए प्रेरित करती है कि वह किस हद तक सच्चाई का सामना करने को तैयार है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है रहस्य बढ़ता है और अंत में दर्शकों को एक चौंकाने वाला खुलासा मिलता है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि गोधरा कांड और उसके बाद की घटनाओं पर आधारित फिल्म घटनाओं को समझाने के साथ समाज को जागरूक भी करती है। फिल्म देखने में आलोक श्रीवास्तव,
डॉ विरेन्द्र सिंह ,प्रभात सिंह, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, संदीप चौरसिया, गोपाल जी गुप्ता, नलिन नयन मिश्र, पार्षद संजय केशरी, इंद्रेश सिंह, श्रवण गुप्ता, अमरेश गुप्ता, रोहित जायसवाल, विवेक जायसवाल, रोशन गुजराती,किशोर सेठ आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी