Uttar Pradesh

वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह से सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

भाजपा कार्यकर्ता 'मन की बात' सुनते हुए: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ को सुनने के लिए रविवार को जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक जुटे। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने जंगमबाड़ी वार्ड नम्बर -89 के बूथ नम्बर 264 पर उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल की अगुवाई में रेडिया पर प्रसारित ‘मन की बात’ सुनी। 118वें एपिसोड और नववर्ष के पहले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कई अहम बातें कीं। उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुराने संबोधनों के कुछ अहम अंश भी सुनाए। प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन किया जिन्होंने देश को संविधान दिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा, धीरेंद्र शर्मा, डॉ. अरुण पंडित, रजनी पंडित, हर्षद गांधी, पूर्व पार्षद शैलेंद्र श्रीवास्तव मुन्ना, ओम प्रकाश यादव बाबू, मनीष चौरसिया, पूर्व पार्षद विजय गुप्ता, डाॅ. सोहनलाल आर्य, बाल गोपाल साहू, सीता साहू, शंकर जायसवाल आदि ने भागीदारी की। भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भी मन की बात सुनी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top