Jammu & Kashmir

भाजपा कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनावों को लेकर तैयार रहने को कहा

भाजपा कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनावों को लेकर तैयार रहने को कहा

जम्मू, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । बुधवार को पंचायत सुंगल लोअर बी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मंडल सोहल-सुंगल की नई मंडल टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शमशेर दास ने की, जबकि पूर्व सरपंच रामपाल शर्मा और पूर्व सरपंच अंजू शर्मा ने आयोजन के सफल संचालन में विशेष योगदान दिया।

इस मौके पर विधायक मोहन लाल मुख्यातिथि के रूप में मौजूद थे। वरिष्ठ नेता जुगल डोगरा, सुरिंदर सिंह, गणेश शर्मा, पूर्व सरपंच महेश चंद्र, पूर्व सरपंच अश्वनी शर्मा, पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह, पूर्व सरपंच जगदीश, पूर्व सरपंच प्रभदयाल, संजय शर्मा और सुमन सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

विधायक मोहन लाल भगत ने नई गठित टीम को सम्मानित करते हुए कहा कि यह टीम क्षेत्र में पार्टी की रीढ़ बनेगी और संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों से पंचायत चुनावों में जुटने और पार्टी के विचारों को जनता तक ले जाने का आह्वान किया।

मोहन लाल ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षेत्र में कई करोड़ रुपये की योजनाएं शुरू करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए वह प्रतिबद्ध हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के दौरान मोहन लाल ने अध्यक्ष शमशेर दास, उपाध्यक्ष किशोरी लाल, सुदेश कुमार, शीला कुमारी व सरदारी लाल, महासचिव कैप्टन शाम लाल व जगदीश सिंह, सचिव सोनिया शर्मा, बाबू राम, अरुणदीप व अमित शर्मा, मीडिया सचिव अंचल सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चंद्र व कार्यकारी सदस्य आशा रानी, तिलक राज, परदीप कुमार, सुखदेव शर्मा, सतपाल, रामपाल, जगदीश राज, अशोक सिंह, मदन लाल, सतवीर कौर, राधा देवी, ज्योति देवी, इंदरजीत सिंह, सोनिया शर्मा, देव राज, जगदीश सिंह, प्रभदयाल, अनीता देवी, स्वर्णा देवी, नीलू देवी, सुनीता देवी, अंजू देवी, बंदू शर्मा, सुदेश कुमार, अंजली देवी, केवल कुमार, बलवंत राज, वेद पाल, कैलाश कुमार, जीता राम, कुलवंत राज को सम्मानित किया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top