HimachalPradesh

27 मार्च को भाजपा करेगी विधानसभा घेराव

भाजपा जिला प्रवक्ता संगड़ाह में प्रेस वार्ता करते हुए

नाहन, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा और संगड़ाह भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलबीर ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 27 मार्च को शिमला में भाजपा द्वारा आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।

मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि 27 मार्च को शिमला में आयोजित हल्ला बोल और विधानसभा घेराव कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से हजारों भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे और सुक्खू सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिमला पहुंचकर सफल बनाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top