HimachalPradesh

भाजपा 27 मार्च को शिमला में करेगी विधानसभा का घेराव : राकेश शर्मा

भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा।

धर्मशाला, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के विरोध में भाजपा द्वारा 27 मार्च को शिमला में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने मंगलवार को जारी एक प्रेस बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि 27 मार्च को भाजपा के प्रदेश भर के नेता व कार्यकर्ता शिमला के चौड़ा मैदान में एकत्रित होंगे। इस दौरान रैली निकाली जाएगी और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

राकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालने उपरांत प्रदेश को तहस-नहस कर दिया है। कांग्रेस सरकार के साथ माफिया राज सक्रिय हो गया है। प्रदेश सरकार एक भी गारंटी को पूरा नहीं कर पाई है। कांग्रेस ने सत्ता में आने के साथ ही डीजल और सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की। कानून व्यवस्था का कांग्रेस राज में आलम यह है कि सत्तासीन कांग्रेस सरकार के पूर्व विधायक पर गोली चलती है। कांग्रेस सरकार, मित्रों की सरकार है और इस सरकार में मित्र भी माफिया के रूप में प्रसिद्ध हो रहे हैं। नौकरियों की एवज में लाखों रुपये लिए जा रहे हैं। कानून व्यवस्था बदहाल होने के चलते प्रदेश की जनता डरा हुआ महसूस कर रही है। कांग्रेस सरकार को आइना दिखाने के लिए भाजपा द्वारा 27 मार्च को शिमला में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा और विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top