HimachalPradesh

सुक्खू सरकार के दो साल के कार्यकाल के खिलाफ लगातार चार दिन प्रदर्शन करेगी भाजपा

Rajeev bindal

शिमला, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विपक्षी दल भाजपा ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार के दो साल के कार्यकाल के खिलाफ चार दिनों तक लगातार धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह प्रदर्शन प्रदेश के विभिन्न जिलों में किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान पार्टी सरकार की नीतियों और उनके कार्यकाल में हुए वादों की विफलता को जनता के सामने उजागर करेगी।

दरअसल सुक्खू सरकार दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर 11 दिसम्बर को बिलासपुर में जश्न मनाएगी। इसके पलटवार के लिए भाजपा की प्रदेश इकाई ने विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

राजीव बिंदल ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन 7, 8, 9 और 10 दिसंबर को अलग-अलग जिलों में आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 18 दिसंबर को धर्मशाला में एक बड़ा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि प्रदेश की जनता की आवाज को बुलंद किया जा सके और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा सके।

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2022 के चुनावों के दौरान कई बड़े वादे किए थे, जिनमें पांच लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी, 28 लाख महिलाओं को 1500 रुपये महीना, किसानों से 100 रुपये प्रति लीटर दूध खरीदने और 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने जैसे वादे व गारंटियां शामिल थे। लेकिन सरकार ने इन वादों को पूरा नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता महंगाई के बोझ तले दब गई है और सरकार इन मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता सरकार से जानना चाहती है कि यह किस प्रकार का जश्न है जहां 2022 में पांच लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की गारंटी दी थी, आज वो हवा हवाई है। प्रदेश की 28 लाख बहनों को पहली कैबिनेट से 1500 रुपये महीना मिलना था, वो कहीं दिखाई नहीं देता, किसानों से 100 रुपये लीटर दूध खरीदना था, 300 यूनिट बिजली फ्री मिलनी थी और न जाने क्या-क्या मिलना था परन्तु दो साल से प्रदेश की जनता त्रस्त है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top