Madhya Pradesh

डॉ. अंबेडकर की जयंती पर प्रदेश भर में कार्यक्रम करेगी भाजपा

डॉ. भीमराव अंबेडकर (फाइल फोटो)

-बाबा साहब की प्रतिमाओं की सफाई कर पार्टी मनाएगी दीपोत्सव

भोपाल, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को प्रदेश भर में उत्साहपूर्वक मनाएगी। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के एक दिन पूर्व रविवार, 13 अप्रैल को उनकी प्रतिमाओं की सफाई कर संध्या के समय दीपोत्सव मनाया जाएगा और कार्यकर्ता 14 अप्रैल को बाबा साहब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर मिष्ठान्न वितरण के साथ ही संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ भी करेंगे।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूलों में परिसर की सफाई, पेयजल व अन्य सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव किया जाएगा। 15 से 25 अप्रैल के बीच समाज के विभिन्न वर्गों के समाज प्रमुखों के साथ जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित कर कांग्रेस द्वारा किए गए बाबा साहब के अपमान व भाजपा द्वारा उन्हें दिए जा रहे सम्मान और जिस तरह से कांग्रेस ने संविधान से खिलवाड़ किया तथा भाजपा ने संविधान के प्रति जो सम्मान प्रदर्शित किया है, उस पर चर्चा की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top