Haryana

झज्जर: बहादुरगढ़ हलके में भाजपा 25 अगस्त से हर बूथ पर खोलेगी कार्यालय

नरेश कौशिक

झज्जर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि 1 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से न केवल बहादुरगढ़ हलके में बल्कि पूरे प्रदेश में कमल खिलाने को लेकर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी के तहत 25 जून को हर बूथ पर कार्यालय खोले जाएंगे। इस दिन सुबह से लेकर शाम तक जनसम्पर्क कर हर घर पहुंचकर भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों और कार्यों के बारे में लोगों को बताया जाएगा। इसको लेकर शक्ति प्रमुख, बूथ अध्यक्ष अपनी-अपनी टीम के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम भी पार्टी कार्यकर्ता ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ मिल बैठकर सुनेंगे।

पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ हलके के हर बूथ पर 25 अगस्त को पार्टी कार्यालय खोले जाएंगे। उसी दिन हर बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम भी सुना जाएगा। उन्होंने सभी शक्ति केन्द्र प्रमुखों व बूथ अध्यक्षों से अपील की है कि वे अपनी-अपनी टीम के साथ हर बूथ पर कार्यालय खोले जाने व पीएम नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सरल पोर्टल एवं मोदी ऐप पर डालें ताकि संगठन और अधिक मजबूत हों। पूर्व विधायक कौशिक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश को जोडऩे का कार्य करते हैं। पी.एम. मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपनी सहभागिता जरूर निभायें। कौशिक ने कहा कि भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने के लिए हर बूथ को मजबूत कर रही है, जबकि कांग्रेस का प्रदेश स्तर पर ही कोई संगठन तक तैयार नहीं है। पूर्व विधायक कौशिक ने 1 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां पहले से ही शुरू की हुई है। भाजपा हर समय चुनावी मोड़ में रहती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के राजनीतिक इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई पार्टी अपने कार्यालय में 20 हजार बूथों पर एक साथ होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा हर समय चुनावी मोड़ में रहती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ब्लॉक समिति व नगर परिषद के चुनाव में सिम्बल पर चुनाव लडक़र कमल खिलाकर भाजपा का परचम लहराया है उसी तरह आने वाले विधानसभा चुनाव में बहादुरगढ़ हलकेे में कमल खिलाकर भाजपा की सरकार बनाएंगे।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top