Uttar Pradesh

महाकुम्भ के मेले में सेवा ही संगठन काे मूर्त रूप देगी भाजपा 

भाजपा

–डिजिटल प्लेटफॉर्म से लोगों को महाकुम्भ के आमंत्रण के लिए अभियान चलाएगी भाजपा — भाजपा मेले में प्रयागराज के महात्म्य का पत्रक वितरण करेगी श्रद्धालुओं को प्रयागराज, 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । दिव्य भव्य एवं डिजिटल महाकुम्भ को लेकर भाजपा महानगर के कार्यकर्ता संगठन और सरकार का समन्वय बनाते हुए आने वाले श्रद्धालुओं के सेवा की उपक्रम से जुटने की तैयारी कर रही है। भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुम्भ के मेले की तैयारी से पूर्व मेला क्षेत्र के सेक्टर 6 में भारतीय जनता पार्टी का शिविर लगने जा रहा है। भूमि पूजन कर कार्यालय का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि कार्यालय शुभारम्भ के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के मूल मंत्र को लेकर मेले में विभिन्न सेवा के आयामों के माध्यम से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा से जुटेगी। पार्टी के द्वारा बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे के पास और मेले में जाने के लिए प्रमुख मार्ग और चौराहे पर मेले का मार्ग बताने के लिए पूछताछ केंद्र, मोबाइल चार्जिंग कैम्प, आपातकाल किट कैम्प, स्वास्थ्य कैम्प, जलपान शिविर, विभिन्न प्रकार की भाषाओं की जानकारी बताने के लिए ट्रांसलेटर कैम्प, कंट्रोलिंग कैम्प लगाएगी। इसके अलावा मुख्य पर्व के तीन दिन पूर्व से ही सभी मुख्य मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाएगी और स्वच्छता का संदेश देने वाली इको फ्रेंडली बैग का वितरण करेगी। ठंड को देखते हुए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करेगी।

राजेश केसरवानी ने आगे बताया कि भाजपा प्रयागराज की महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए पत्रक छपवाएगी और आने वाले श्रद्धालुओं को वितरित करेगी। जिससे कि उन्हें यहां के सभी प्रमुख मंदिरों और घाटों की जानकारी मिलेगी और अपने मेले कैम्प में प्रतिदिन भोजनालय और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगी। भाजपा के सभी कार्यक्रम मेले कैम्प में ही आयोजित किए जाएगें और मेला समापन के पूर्व स्वच्छता कर्मियों का सम्मान और स्वयंसेवी संस्थाओं का सम्मान और भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इन सभी सेवा कार्य से जुड़ने वाले कार्यकर्ताओं की सूची मेला कार्यालय कैम्प से बनाए जाएंगे और कार्यकर्ताओं को बैज वितरित किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top