Haryana

अपडेट–पानीपत नगर निगम चुनाव में बीजेपी को मिला बहुमत, अब होगी ट्रिपल इंजन की सरकार

जीत के बाद मेयर का प्रमाण पत्र लेती नव निर्वाचित मेयर कोमल सैनी

पानीपत, 12 मार्च (Udaipur Kiran) ।पानीपत नगर निगम चुनाव के बे बाद आए नतीजों में मेयर के चुनाव में बीजेपी की कोमल सैनी ने एक लाख 62 हजार 75 मत प्राप्त करके जीत हासिल की है। कांग्रेस की सविता संजय गर्ग ने 38 हजार 905 वोट प्राप्त किए। पार्षदों की मतों की गणना में वार्ड नंबर एक से बीजेपी की अनिता रानी ने चार हजार 743 मत प्राप्त करके जीत हासिल की व कांग्रेस की सुरभी शर्मा ने एक हजार 534 वोट प्राप्त की।

वार्ड नम्बर दो से बीजेपी की काजल शर्मा ने सात हजार 62 मत प्राप्त करके जीत हासिल की जबकि कांग्रेस की निशा ने एक हजार 617 वोट प्राप्त किए। वार्ड नम्बर तीन से बीजेपी के अनिल बजाज ने सात हजार 69 वोट प्राप्त किए व कांग्रेस के सुधीर शर्मा ने एक हजार 178 वोट प्राप्त किए। वार्ड नम्बर चार से आजाद उम्मीदवार अंजली शर्मा ने पांच हजार 62 मत प्राप्त करके जीत हासिल की व बीजेपी की पुष्पा राज अलियास ने तीन हजार 838 वोट प्राप्त किए। वार्ड नम्बर पांच से बीजेपी के जयदीप ने तीन हजार 868 व कांग्रेस के अंशु नारंग ने एक हजार 116 वोट प्राप्त किए।

वार्ड नम्बर छह से बीजेपी की कोमल ने तीन हजार 475 वोट हासिल कर जीत हासिल की व आजाद उम्मीदवार जय कुमार बिंदल को दो हजार 926 वोट प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर सात से बीजेपी के अशोक कटारिया ने 4 हजार 950 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस के भोपाल सिंह ने एक हजार 961 वोट प्राप्त किए। वार्ड नम्बर आठ से आजाद उम्मीदवार सरोज सुरेश वर्मा ने चार हजार 360 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि बीजेपी की सुदेश ने दो हजार 43 वोट प्राप्त किए। वार्ड नम्बर नौ से बीजेपी के नवल जिंदल ने पांच हजार 792 वोट प्राप्त किए जबकि कांग्रेस की शालिनी सुरी को दो हजार 511 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 10 से बीजेपी की कोमल अरोड़ा ने छह हजार 545 वोट प्राप्त किए व कांग्रेस के गौरव शर्मा को 2 हजार 586 मत प्रात हुए।

वार्ड नम्बर 11 बीजेपी की अंजना प्रीतम गुज्जर ने पांच हजार 854 व आजाद उम्मीदवार संतोष सैनी ने तीन हजार 61 मत प्राप्त किए। वार्ड नम्बर 12 से बीजेपी के अश्वनी कुमार ने पांच हजार 755 वोट प्राप्त किए जबकि कांग्रेस के स्पट्टर को दो हजार 576 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 13 से बीजेपी के सरवेश शर्मा को तीन हजार 806 मत प्राप्त हुए व कांग्रेस के दीपक कुमार को एक हजार 792 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 14 बीजेपी के अजीत पांच हजार 646 मत प्राप्त हुए व कांग्रेस की अंजू रोहिला को एक हजार 508 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 15 बीजेपी के अमित नारंग को छह हजार 484 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस के वरूण दुआ को एक हजार 880 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 16 बीजेपी की अन्नू अजय शर्मा को तीन हजार 337 मत प्राप्त हुए जबकि कांग्रेस से मिनी को 597 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नम्बर 17 से बीजेपी की रजनी गर्ग ने पांच हजार 773 मत प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि आजाद उम्मीदवार सुमन रानी को दो हजार 918 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 18 से आजाद उम्मीदवार बबलू को दो हजार 611 मत प्राप्त हुए व बीजेपी के कुलदीप स्वामी को दो हजार 58 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 19 से बीजेपी की नेहा शर्मा ने तीन हजार 693 मत प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि आजाद उम्मीदवार मोनिका को तीन हजार 575 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 20 से बीजेपी के तरूण गांधी ने 7 हजार 855 मत प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस की सिमरन गाबा को 1205 मत हासिल हुए।

वार्ड 21 से बीजेपी के संजीव दहिया ने चार हजार 343 मत प्राप्त कर जीत हासिल कि जबकि आजाद उम्मीदवार वीरेन्द्र सैनी ने दो हजार 718 मत प्राप्त किए। वार्ड 22 से बीजेपी के रॉकी गहलावत ने चार हजार 577 मत हासिल कर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस के राजेन्द्र ने दो हजार 341 मत प्राप्त किए। वार्ड नम्बर 23 से बीजेपी के अनिल मदान ने चार हजार 377 मत हासिल कर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस की सलोनी शर्मा को 676 मत प्राप्त हुए। वार्ड 24 से बीजेपी की सॉंची तनेजा ने पांच हजार 293 मत प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि आजाद उम्मीदवार चंचल को तीन हजार 141 मत प्राप्त हुए। वार्ड 25 बीजेपी से मंजीत कौर को पांच हजार 46 मत प्राप्त हुए व कांग्रेस की सुमन ग्रोवर को दो हजार 769 मत प्राप्त हुए। वार्ड नम्बर 26 से बीजेपी की कुसुम भट्ट नेे 5 हजार 773 मत प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस की ऊषा रानी को 2 हजार 251 मत प्राप्त किए।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top