Uttar Pradesh

भाजपा सुरंग खोजेगी, बेरोजगारी नहीं : माता प्रसाद पांडेय

प्रेसवार्ता करते विधानसभा प्रतिपक्ष नेता माता प्रसाद पांडेय व सांसद नरेश उत्तम पटेल

फतेहपुर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में रविवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने योगी सरकार व भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के लोग सुरंग तो खोज सकते है, लेकिन उन्हें बेरोजगारी नहीं दिखती। ये लोग सुरंग और मंदिर खोजने में व्यस्त है, लेकिन बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देते।

उन्होंने सरकार पर अनुचित, अनैतिक और असंवैधानिक तरीके से लोगों को परेशान करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक भाईचारे को खत्म करना है, जबकि संविधान सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है। भाजपा सामाजिक समरसता को नष्ट करने और समाज में विषमता बढ़ाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के एजेंडे में जनता की वास्तविक समस्याओं का समाधान शामिल नहीं है। उन्होंने जनता से संविधान और भाईचारे को बचाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top