RAJASTHAN

भाजपा 26 दिसंबर को प्रदेशभर में मनाएगी वीर बाल दिवस: मंडल से लेकर प्रदेश स्तर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर

जयपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 26 दिसंबर को देशभर में ‘‘वीर बाल दिवस‘‘ मनाया जाएगा। वीर बाल दिवस पर सिख गुरू गोविंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वीर बाल दिवस के सफल आयोजन के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है। भाजपा महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समन्वय समिति में प्रणवेंद्र शर्मा को संयोजक बनाते हुए 5 सह संयोजकों की टीम का गठन किया है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने बताया कि समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में समिति संयोजक प्रणवेंद्र शर्मा, सह संयोजक सरदार अजयपाल सिंह, जितेंद्र मीणा, डॉ अशोक यादव, विक्रम सिंह शेखावत, डॉ चंद्रदीप हाडा ने विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की। इस दौरान सरदार राजन सिंह भी बैठक में उपस्थित रहे।

समन्वय समिति के संयोजक प्रणवेंद्र शर्मा ने बताया कि वीर बाल दिवस पर प्रदेश मुख्यालय के साथ प्रत्येक मंडल पर एक विशेष सभा का आयोजन कर साहिबजादों के बलिदान के बारे में युवाओं को बताया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय गुरूद्वारा में शब्द कीर्तन, मंडल एवं जिलों में प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के साथ जिला स्तरीय बौद्धिक संगोष्ठी, स्कूल-कॉलेजों में विचार संगोष्ठी के साथ भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top