HimachalPradesh

भाजपा प्रदेश में मनाएगी सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस  

शिमला, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । धर्मशाला में रविवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने बताया कि 25 और 26 दिसंबर को पार्टी ने देशभर में महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए हैं। ये कार्यक्रम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और वीर बाल दिवस के अवसर पर होंगे।

त्रिलोक कपूर ने बताया कि 25 दिसंबर को भाजपा अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाएगी। इस दिन दिल्ली में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सहित अन्य गणमान्य लोग श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशों पर हर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश में भी राज्य अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में हर बूथ में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

कपूर ने कहा कि यह अटल का शताब्दी वर्ष है, इसलिए यह कार्यक्रम पूरे साल आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत अटल जी के योगदान को याद करते हुए उन सड़कों पर एक से दो किलोमीटर की पैदल यात्रा की जाएगी। इसके अलावा स्कूलों और कॉलेजों में उनकी कविताओं सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

वहीं, 26 दिसंबर को देशभर में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। त्रिलोक कपूर ने कहा कि साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान से न केवल एक महान आदर्श प्रस्तुत हुआ, बल्कि देश में धर्म और आस्था का परचम भी स्थापित हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2022 में इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया था ताकि भारतीय युवा पीढ़ी को साहस, बलिदान और वीरता के इतिहास से जोड़ा जा सके।

वीर बाल दिवस के अवसर पर राज्यभर के 171 मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें साहिबजादों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जाएगा और उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय और संसदीय स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जबकि जिला और मंडल स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों को जोड़ा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top