Haryana

कैथल: ज्योति सैनी के जिलाध्यक्ष बनने से भाजपा ओर होगी मजबूत : गौरव पाडला

कैथल, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने भाजपा हाईकमान द्वारा भाजपा नेत्री ज्योति सैनी को जिला कैथल भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ज्योति सैनी के जिलाध्यक्ष बनने से भाजपा तेज गति से समूचे जिले में पहले से भी ओर अधिक मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि ज्योति सैनी निरंतर दिन रात कड़ी मेहनत कर भाजपा संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रही है और हर वर्ग को साथ लेकर चलती है। अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा नेता गौरव पाडला ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलने के साथ उच्च पदों से नवाजा जाता है। भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली, प्रदेश प्रभारी सहित हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि ज्योति सैनी की अगुवाई में हर वर्ग के लोग भाजपा से जुड़ेंगे और मोदी व नायब सरकार की नीतियों का घर-घर जाकर प्रचार करेंगे। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा आज पेश किए गए बजट को विकासकारी, लाभकारी व जनहितैषी करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आज पेश किया गया बजट नायब बजट है। जिसमें हर वर्ग के उत्थान व कल्याण के साथ लोगों के लिए वरदान साबित होगा और विकसित भारत के सपने को साकार करेगा। मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य योजनाओं की घोषणा कर साबित कर दिया कि भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति पर चल रही है और जनता के हित भाजपा में ही सुरक्षित है।

(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा

Most Popular

To Top