Haryana

सोनीपत: सुशासन प्रदान करने वाली भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी: बिजेंद्र

सोनीपत:         नए जिला कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर हवन करते हुए विधायक पवन खरखौदा,         जिला अध्यक्ष  बिजेंद्र, प्रदीप संागवान व भाजपा         कार्यकर्ता

-भाजपा

ने जिला गोहाना के कार्यालय का किया उद्घाटन

सोनीपत, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गोहाना में भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को गोहाना में मिनी

सचिवालय के पास अपने नए जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं

और नेताओं ने हवन कर कार्यालय की विधिवत शुरुआत की। उद्घाटन समारोह में जिला अध्यक्ष

बिजेंद्र मलिक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भाजपा

की स्थापना हुई थी, और आज यह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर केंद्र व हरियाणा में

सुशासन प्रदान कर रही है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आज रामनवमी का पर्व मनाया

जा रहा है और भगवान राम सभी के आराध्य हैं।

कार्यक्रम में विधायक पवन खरखौदा, प्रदीप सांगवान, रामफल चिड़ाना,

डॉ. धर्मवीर नांदल, राजू विरमानी, परमवीर सैनी, बलराम शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, नरेंद्र

गहलावत, भलेराम नरवाल, वजीर नरवाल, भूपेंद्र मुदगिल, ओमवीर वत्स, डॉ. राममेहर राठी,

रीना शर्मा, प्रवीण कश्यप, सुमित कक्कड़, राजेश शर्मा, सूरत सिंह, जगबीर जैन, जस्सी

खुराना और नरेश पाराशर सहित कई प्रमुख नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष ने कार्यालय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा

कि यह स्थानीय स्तर पर पार्टी की गतिविधियों को मजबूत करेगा और कार्यकर्ताओं के लिए

एक केंद्र के रूप में कार्य करेगा। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आगामी

योजनाओं और जनसेवा के कार्यों में सक्रिय भागीदारी की अपील की। समारोह में रामनवमी

के उत्सव और भाजपा की स्थापना दिवस का संयोग कार्यकर्ताओं के उत्साह को दोगुना कर गया।

यह कार्यालय गोहाना में भाजपा की उपस्थिति को और सशक्त करने में अहम भूमिका निभाएगा।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top