Uttar Pradesh

बुलडोजर मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत

हीरो बाजपेयी

लखनऊ, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है। भाजपा के प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है, हम उसका स्वागत करते हैं।

हीरो बाजपेयी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कार्यपालिका को निर्देशित किया है कि नियमों का पालन करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नियमों के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। निश्चित तौर पर नियमों में रहकर ही कार्रवाई होनी चाहिए। हम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं। यह उन राजनीतिक दलों के लिए भी आईना है जो बुलडोजर एक्शन पर सवाल खड़े करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नियमों के अंतर्गत कार्रवा की जा सकती है। नियमों का पालन किया जाना जरूरी है। अगर सरकारी जमीन पर कब्जा होगा, किसी गरीब की जमीन पर कब्जा होगा तो नियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवई की सकती है। कार्रवाई की कहीं रोक नहीं है।

उल्लेखनीय है सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है उसमें कहा गया है कि कार्यपालिका न्यायाधीश नहीं बन सकती। बिना प्रक्रिया आरोपित का घर तोड़ना असंवैधानिक है। यहां तक दोषी पाए जाने पर भी सजा के तौर पर उनकी संपत्ति को नष्ट नही किया जा सकता। सुनवाई से पहले आरोपित को दंडित नही किया जा सकता। अधिकारियों द्वारा पद का दुरुपयोग करने पर उन्हें दंडित किया जाएगा। घर तोड़ने पर संतुष्ट करना होगा कि यही एक मात्र न्याय का मार्ग है।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top