
नई दिल्ली, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज राऊज एवेन्यू कोर्ट द्वारा सिख दंगो के दोषी कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के फैसले का स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि दो-दो मामलों में सजा होने के बावजूद आज तक कांग्रेस सज्जन कुमार को पार्टी से निष्कासित नहीं कर पाई, जो उनके सिख विरोधी चेहरे को साफ दर्शाता है।
वीरेंद्र सचदेवा ने राहुल गांधी से सवाल किया कि ऐसी क्या मजबूरी है जो कांग्रेस ऐसे लोगों को अपनी पार्टी से बाहर नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि अपनी मंशा को कांग्रेस नेता राहुल गांधी स्पष्ट करें कि सिख भाई-बहनों के गुनहगार को पालने की ऐसी क्या मजबूरी है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज भी दिल्ली ही नहीं, देशवासियों के दिल दिमाग में सिख नरसंहार की वह काली तस्वीर आज भी ताजा है, जब खुलेआम नरसंहार किया गया और उस समय की कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी रही।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस पूरे मामले में एसआईटी का गठन करवाया और आज परिणाम सबके सामने है।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
