Haryana

पानीपत में भाजपा ने लहराया जीत का परचम, कोमल सैनी बनी मेयर

जीत के बाद काफिले के साथ जाती मेयर कोमल सैनी साथ में पूर्व सांसद संजय भाटिया
जीत के बाद जश्न मनाते बीजेपी से नव निर्वाचित पार्षद
नव निर्वाचित मेयर कोमल सैनी को पगड़ी पहनाते पूर्व सांसद संजय भाटिया

पानीपत, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत नगर निगम चुनाव के बाद आए नतीजों में 23 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की और भाजपा मेयर पद की उम्मीदवार कोमल सैनी ने भारी मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस की सविता गर्ग को एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया है। वहीं 23 वार्डों में भाजपा और 3 वार्डों में निर्दलीय ने चुनाव जीता है।

पानीपत निगम के वार्ड-1 से बीजेपी उम्मीदवार अनीता ने अपनी जीत दर्ज की है। वार्ड नंबर दो से बीजेपी की काजल शर्मा, वार्ड नंबर तीन से बीजेपी के अनिल बजाज, वार्ड नंबर चार से भाजपा की बागी निर्दलीय उम्मीदवार अंजली शर्मा 1224 वोटों से जीती हैं।

इसी प्रकार वार्ड-पांच से बीजेपी के जयदीप अरोड़ा जीते हैं। वार्ड नंबर छह से बीजेपी की कोमल पांचाल 450 वोटों से जीतीं हैं। वार्ड सात से पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के जीजा बीजेपी के अशोक कटारिया तीसरी बार जीते हैं। वार्ड आठ से कांग्रेस समर्थित पूर्व मेयर सुरेश वर्मा की पत्नी सरोज वर्मा जीती है। वार्ड नौ से बीजेपी के नवल जिंदल जीते हैं। वार्ड नंबर दस से बीजेपी के कमल अरोड़ा जीते हैं। वार्ड नंबर 11 से बीजेपी की अंजना गुर्जर जीती है। वार्ड नंबर 12 बीजेपी के अश्वनी संधू की जीते हैं।वार्ड नंबर 13 से बीजेपी की सर्वेश शर्मा की जीती है। वार्ड 14 से बीजेपी के बिट्टू प्रजापति जीते हैं। वार्ड नंबर से 15 से बीजेपी के अमित नारंग की जीते है। वार्ड नंबर 16 से बीजेपी की अन्नू शर्मा जीती हैं। वार्ड नंबर 17 से बीजेपी की रजनी सुरेंद्र गर्ग जीती हैं। इसी प्रकार वार्ड 18 से निर्दलीय उम्मीदवार बबलू, वार्ड 19 से बीजेपी की नेहा शर्मा, वार्ड 20 से पूर्व सांसद संजय भाटिया के जीजा तरुण गांधी, वार्ड 21 से बीजेपी के संजीव दहिया, वार्ड 22 से बीजेपी के रॉकी गहलोत, वार्ड 23 से बीजेपी के अनिल मदान, वार्ड 24 से बीजेपी की सांची तनेजा, वार्ड 25 से बीजेपी की मनजीत कौर लगातार दूसरी बार तथा वार्ड 26 से बीजेपी जिला अध्यक्ष की पत्नी कुसुम भट्ट चुनाव जीती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top