हुगली, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पड़ोसी देश बांग्लादेश में सनातनियों पर हो रहे अत्याचार एवं स्वामी चिन्मय महाप्रभु के गिरफ्तारी के विरोध में भारत में हर तरफ आंदोलन हो रहा है। अब इस आंदोलन में भारतीय जनता पार्टी के श्रीरामपुर सांगठनिक जिले के कार्यकर्ता भी शामिल हो गए हैं। बुधवार को श्रीरामपुर थाने के सामने से श्रीरामपुर के बटतला तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकाली और बांग्लादेश में लगातार प्रताड़ित हो रहे हिंदुओं के लिए आवाज उठाई।
रैली में समस्त हिंदुओं से आह्वान किया गया कि वे एक हो जाएं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री यूनुस खान के पदत्याग की भी मांग की। बुधवार शाम आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय