हुगली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के हुगली सांगठनिक जिलाध्यक्ष अरिंदम गुइन ने 21 जुलाई को आयोजित होने वाले तृणमूल कांग्रेस के शहीद सभा की तैयारियों को लेकर चुंचुड़ा में हुई एक बैठक के दौरान जिले के तृणमूल कार्यकर्ताओं को 21 जुलाई की शहीद सभा में शामिल होने की अपील करते हुए कहा था कि बहुत से लोग धर्मतला गए बिना हावड़ा स्टेशन से तस्वीरें लेते हैं, इस बार ऐसा न हो।
अरिंमद गुइन के इस बयान पर प्रदेश भाजयुमो प्रवक्ता हरि मिश्रा ने गुरुवार शाम कटाक्ष किया। (Udaipur Kiran) से खास बातचीत के दौरान तृणमूल जिलाध्यक्ष पर बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजयुमो प्रवक्ता ने कहा कि तृणमूल जिलाध्यक्ष ने ऐसा बयान देकर अपनी ही पार्टी को एक्सपोज कर दिया है। वे स्वयं मान रहे हैं कि लोग तृणमूल कांग्रेस की रैली में जाना नहीं चाहते, उन्हें डरा-धमका कर ले जाया जाता है। यदि लोग तृणमूल कांग्रेस की सभाओं में नहीं जाते तो उन्हें तरह तरह से परेशान किया जाता है। हो सकता है कि तृणमूल जिलाध्यक्ष पर इस बार जिले से बड़ी संख्या में शहीद सभा में लोगों को ले जाने का दबाव ज्यादा हो, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा हो।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पांडे / गंगा राम