West Bengal

तीन सफाईकर्मियों की मौत को भाजपा ने बताया राज्य प्रायोजित हत्या

सुकांत मजूमदार

मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

कोलकाता, 02 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रविवार को कोलकाता के लेदर कॉम्प्लेक्स इलाके में हाइड्रेंट की सफाई के दौरान तीन सफाईकर्मियों की मौत को भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने प्रदेश प्रायोजित हत्या बताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग का हैशटैग चलाते हुए लिखा कि राज्य की बेशर्म मुख्यमंत्री की अक्षमता के कारण तीन सफाई कर्मचारियों की असमय मौत हो गई। पुलिस प्रशासन इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताकर चाहे जितना भी टालने की कोशिश करे, लेकिन यह घटना प्रशासन द्वारा रचित है। इस दुखद घटना के लिए अधिकारियों की लापरवाही और लापरवाह रवैया पूरी तरह से जिम्मेदार है।

प्रदेश भाजपाध्यक्ष ने सवाल उठाया कि नए नियमों के अनुसार, मैनहोल या ड्रेनेज सिस्टम में प्रवेश करने पर रोक है, इसके बावजूद तीन कर्मचारियों को खतरनाक गैसों से भरे मैनहोल में कैसे भेजा गया? सुकांत मजूमदार ने यह भी पूछा कि क्या अधिकारियों ने इन तीन कर्मचारियों की सुरक्षा और सेहत सुनिश्चित करने के लिए कोई उपाय किए?

डॉ मजूमदार ने आगे लिखा कि राज्य की अक्षम मुख्यमंत्री और उनके भरोसेमंद अधिकारियों को इन तीन असहाय सफाई कर्मचारियों की मौत की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यह घटना एक राज्य प्रायोजित हत्या है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top