देहरादून, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने हाल ही में केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना गायब होने का आरोप लगाया था। हालांकि बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था। इस बीच रविवार को कांग्रेस ने इसे लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भाजपा ने केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचाई है।
कोटद्वार में रविवार को पत्रकार वार्ता करते हुए धस्माना ने कहा कि आगामी 24 जुलाई से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का आयोजन कर रही है जो हरिद्वार से शुरू हो कर ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग होते हुए श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यात्रा के माध्यम से हम प्रदेश सरकार से उन सवालों का जवाब मांगेंगे जो ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद गिरी पूछ रहे हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र / राजेश कुमार / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह