
सोलन, 5 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को उनके धर्म के आधार पर मौत के घाट उतारने की घटना से पूरा देश आक्रोशित है । इस घटना के बाद से भारत सरकार द्वारा आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान के नागरिकों को वापिस उनके देश भेजा जा रहा है । ऐसे में हिमाचल प्रदेश में वैध व अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर किया जाना चाहिए ।
सोलन शहर की सड़कों पर सोमवार को राज्य सभा सांसद डॉ. सिकन्दर कुमार सहित पूर्व भाजपा विधायकों व अन्य पदाधिकारियों द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई और उपायुक्त सोलन के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है ।भाजपा ने ज्ञापन में कहा है कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में एक अत्यंत घृणित, कायराना एवं हृदय को झकझोर देने वाली हरकत करते हुए निर्दोष भारतीय नागरिकों को उनके धर्म के आधार पर मौत के घाट उतार दिया गया। इस जघन्य अपराध को, जो कि अब तक की सबसे कायराना हरकत है, पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आई.एस.आई. एवं पाकिस्तानी फौज के इशारे पर अंजाम दिया गया। जहां एक तरफ देश इस कायराना हमले से न केवल स्तब्ध एवं गुस्से में है वहीं पूरी दुनिया ने पाकिस्तान की इस हरकत के विरुद्ध भारत के समर्थन में साथ दिया हैं।उन्होंने राज्यपाल व मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारे प्रदेश में रह रहे ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र चिन्हित करने की प्रक्रिया आरंभ कर उन्हें तय समय-सीमा में देश से बाहर करने की कार्यवाही की जाए ।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा
