नाहन, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से अब युवा क्लब भी सक्रिय हो रहे हैं। इसी कड़ी में माता भंगायणी क्रिकेट क्लब हर वर्ष नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में खेल संगम क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करता है। इस वर्ष यह प्रतियोगिता 29 जनवरी से शुरू होगी और इसका उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल करेंगे।
क्लब के अध्यक्ष विनय छींटा ने नाहन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस वर्ष की प्रतियोगिता में जिला सिरमौर सहित पड़ोसी राज्यों की टीमें भी भाग लेंगी। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी वहीं उपविजेता, सेमीफाइनलिस्ट और अन्य श्रेणियों के लिए भी आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।
विनय छींटा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें खेलों की ओर आकर्षित करना है। क्लब ने इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को एक सकारात्मक दिशा देने और खेलों के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने का प्रयास किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर