नई दिल्ली, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री आतिशी की ओर से बस मार्शलों को दोबारा नौकरी पर रखे जाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बस मार्शलों के लिए आज का दिन बहुत ही खास है ।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अक्टूबर 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बर्खास्त किये गये बस मार्शलों के जीवन मे आज रोशनी की किरण आई है।
दिल्ली भाजपा के दबाव में मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को 11 नवम्बर से वापस ड्यूटी पर लगाने का आदेश करना पड़ा है।
सचदेवा ने बताया कि उपराज्यपाल के वॉलंटियर्स को एक नवम्बर से ड्यूटी पर लगाने के आदेश के बावजूद मुख्यमंत्री ने सिविल डिफेंस वालों को आज तक बेरोजगार रखा। सच तो यह है कि अरविंद केजरीवाल और आतिशी इनको काम देना ही नहीं चाहते।
उन्होंने मांग की कि बेशक दिल्ली सरकार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को 11 नवम्बर से ड्यूटी देगी लेकिन इन्हें उपराज्यपाल के आदेश के अनुरूप एक नवम्बर से वेतन दे ।
उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि पिछले साल नौकरी से हटाए गए बस मार्शलों को एक नवंबर से बहाल किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी