RAJASTHAN

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अजमेर रोड पर हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया 

राजस्थान में निवेशकों का भारी उत्साह,प्रदेश के आर्थिक विकास को मिलेगी गति,रोजगार के अवसर होंगे सृजनः मदन राठौड़

जयपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा के नजदीक हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। राठौड़ ने भगवान से हादसे में जान गवाने वाली पुण्यात्माओं को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की। वहीं ह्दय विदारक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।

राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुखद टैंकर हादसे में संवेदनशीलता दिखाते हुए सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5 लाख तथा गंभीर घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा भी कर दी। वहीं हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हादसे के बाद आपदा प्रबंधन, पुलिस और चिकित्सा विभाग मुश्तैदी से राहत प्रदान करने में जुट गया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं घटना स्थल के साथ अस्पताल में पहुंचे। सीएम शर्मा ने पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली और अधिकारियों को त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए निर्देशित किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top