HimachalPradesh

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, नाहन मेडिकल कॉलेज के विस्तार पर सवाल उठाए

नाहन, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज के प्रस्तावित विस्तारीकरण को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नाहन के पूर्व विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने वर्तमान मेडिकल कॉलेज को लेकर कुछ अहम तथ्यों का उल्लेख किया है और इसके स्थानांतरण पर सवाल उठाए हैं।

पत्र में डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए जितनी भूमि एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) की आवश्यकताओं के अनुसार चाहिए थी, उतनी भूमि पहले ही कॉलेज के नाम पर ट्रांसफर कर दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य जारी है, जिसमें 11 मंजिलों का भवन बनना है, और वर्तमान में यह भवन 7 मंजिलों तक बनकर तैयार हो चुका है। इसके अलावा, 500 बिस्तरों वाला अस्पताल भी तैयार है, साथ ही तीन ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं और जल भंडारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

डॉ. बिंदल ने यह भी कहा कि यदि मेडिकल कॉलेज को नई जगह पर शिफ्ट किया जाता है तो इसमें कम से कम 5 साल का समय लगेगा। वहीं वर्तमान स्थान शहर के मध्य में स्थित है, जिससे अस्पताल तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। इस कारण उन्होंने सुझाव दिया कि मेडिकल कॉलेज को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के बजाय वर्तमान स्थान पर ही विस्तार किया जाना चाहिए, जो जनहित में होगा।

पत्र के माध्यम से डॉ. बिंदल ने मुख्यमंत्री से अपील की कि इस मामले में शीघ्र और सही निर्णय लिया जाए ताकि क्षेत्रीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top