Madhya Pradesh

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर दी श्रद्धांजलि

भोपाल, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने मंगलवार काे भोपाल गैस त्रासदी की बरसीं पर दुर्घटना में हताहत हुए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रभावित परिवारों के सदस्यों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने 40 वर्ष पूर्व हुई गैस त्रासदी में काल कवलित हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदनाएं एवं दिवंगतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस भीषण त्रासदी में हजारों निर्दोष लोग असमय काल के गाल में समा गए थे। इस त्रासदी की पीड़ादायक स्मृतियां हमारे अंतर्मन को झकझोरने वाली हैं। भोपाल गैस त्रासदी दुनिया की सबसे भयावह औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक है। आज भी भोपाल के लोग इस त्रासदी का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1984 के 2 और 3 दिसंबर की दरम्यानी रात यूनियन कार्बाइड कारखाने से जहरीली गैस रिसने से 15 हजार से अधिक लोग मौत की नींद सो गए थे और लाखों नागरिक जहरीली गैस से प्रभावित होकर प्राणघातक बीमारियों के शिकार हुए थे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद शर्मा ने कहा कि यह गैस त्रासदी प्रत्यक्ष तौर पर तो हजारों लोगों की मौत की जिम्मेदार है ही, इसकी वजह से हजारों लोग जिंदा लाशों की तरह जीवन जीने को मजबूर हैं। इस तरह की दुर्घटनाएं फिर न हों, इसके लिए सतर्कतामूलक प्रयास जरूरी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top