जम्मू, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर में भाजपा सदस्यता अभियान के पहले चरण के समापन के बाद पार्टी ने दूसरे चरण- सक्रिय सदस्यता में प्रवेश किया है। शुभारंभ कार्यक्रम जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में हुआ जिसकी अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा (सीए) और महासचिव अशोक कौल ने वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के साथ की।
सत शर्मा और अशोक कौल ने आधिकारिक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद सक्रिय सदस्यता चरण का औपचारिक उद्घाटन किया जिसमें प्रत्येक ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से पचास प्राथमिक सदस्यों को नामांकित किया।
अपने संबोधन में सत शर्मा ने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं के समर्पण की सराहना की। उन्होंने घोषणा की की दूसरा चरण यानी सक्रिय सदस्यता, वरिष्ठ और सक्रिय पार्टी कार्यकर्ताओं को पंजीकृत करने पर केंद्रित है और इसका समापन 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होगा। शर्मा ने भाजपा की छह साल की सदस्यता परंपरा पर प्रकाश डाला जिसमें लगातार बढ़ती भागीदारी देखी गई है।
अशोक कौल ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई परिवर्तनकारी नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं को दिया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सक्रिय सदस्यता चरण में और भी अधिक भागीदारी होगी क्योंकि नागरिक भाजपा के विकासात्मक दृष्टिकोण को पहचानते हैं। इस कार्यक्रम में भाजपा एनईएम और मुख्यालय प्रभारी प्रिया सेठी, सक्रिय सदस्यता प्रभारी असीम गुप्ता, सह-प्रभारी मुनीश शर्मा और पवन शर्मा, प्राथमिक सदस्यता प्रभारी मुनीश खजूरिया, भाजपा जम्मू जिला अध्यक्ष प्रमोद कपाही सहित प्रमुख नेता मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा