
पश्चिमी सिंहभूम, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिमी सिंहभूम (जमशेदपुर ) में करणी सेना के उपाध्यक्ष की नृशंस हत्या और जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर भाजपा के पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई राष्ट्र की अस्मिता पर सीधा हमला बताया है। पार्टी की जिला इकाई ने सख्त लहजे में कहा कि अब समय आ गया है जब ऐसे अपराधियों और आतंकियों को कठोरतम दंड दिया जाए।
भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने इन घटनाओं को राज्य और देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल बताते हुए कहा कि करणी सेना के नेता की हत्या झारखंड की कानून-व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है।
उन्होंने मांग किया कि इस जघन्य हत्या की उच्चस्तरीय जांच कराकर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि, एक आश्रित को सरकारी नौकरी और बच्चों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाए।
वहीं कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर पांडे ने कहा कि यह हमला न केवल अमानवीय है, बल्कि भारत की अखंडता और आत्मसम्मान को चुनौती देने वाला है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को अब यह समझ लेना चाहिए कि भारत अब वैसा नहीं रहा जैसा पहले था। अब हर हमला का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा । पांडे ने कहा कि देश के भीतर कुछ ऐसे तत्व हैं जो राष्ट्रविरोधी ताकतों को राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब इन गद्दारों की पहचान कर उन्हें कानून के कठोरतम प्रावधानों के तहत सज़ा दिलाना वक्त की मांग है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
