Delhi

आआपा और उनके विधायकों के खिलाफ भाजपा ने दिल्ली के 15 विधानसभाओं की चार्ज शीट जारी की: विजेंद्र गुप्ता

विजेंद्र गुप्ता (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा की आरोप पत्र समिति के संयोजक विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार आम आदमी पार्टी(आआपा) और उनके विधायकों के खिलाफ अन्य 15 विधानसभाओं की चार्ज शीट जारी की। आज जिन विधानसभाओं की चार्जशीट जारी की गई हैं उनमें हैं शाहदरा, आदर्श नगर, पटपड़गंज, पालम, अंबेडकर नगर, महरौली, संगम विहार, देवली, तिमारपुर, बिजवासन, तुगलकाबाद, बाबरपुर, मुस्तफाबाद, सीमापुरी और सीलमपुर विधानसभा जारी की गई चार्जशीट्स में टैगलाईन ‘दिल्ली सरकार हुई कंगाल, आआपा विधायक मालामाल, शीश महल में केजरीवाल’ है।

विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भाजपा की ओर से तैयार की गई इन चार्जशीट को हर विधानसभा क्षेत्र के घर-घर में पहुंचाया जाएगा ताकि क्षेत्र की जनता आआपा के विधायकों की असफलता और कारगुजारियों से वाकिफ हो सके।

गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों की बेरुखी देखकर पार्टी के नेता बौखलाहट महसूस कर रहे हैं और इसी हताशा के चलते पार्टी अपने वर्तमान विधायकों की टिकट काटने में लगे हुए हैं। आआपा के विधायक क्षेत्र की जनता के सवालों का जवाब देने में असमर्थ हो चुके हैं और इसीलिये अपने-अपने इलाकों से गायब हो गये हैं।

गुप्ता ने कहा कि आआपा ने पिछले दस सालों से दिल्ली की जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया। पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल समेत उनके सभी बड़े नेता भ्रष्टाचार में लिप्त रहे और दिल्ली की जनता को बरगलाते रहे। झूठे दिलासों और धोखाधड़ी की राजनीति करने वाली आआपा की सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्रांति के झूठे दावे पेश कर करके दस साल तक दिल्ली की जनता को बहलाया और नई-नई परियोजनाओं के नाम पर करोड़ों रुपये का हेरफेर कर दिल्ली के खजाने को लूटते रहे। और जब खजाना खाली हो गया तो कर्मचारियों को सैलरी देने लायक पैसे भी नहीं बचे तो केंद्र सरकार से मुख्यमंत्री आतिशी ने दस हजार करोड़ रुपये का लोन लेने का फैसला कर लिया।

गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के नाम पर आआपा की सरकार ने दिल्ली के खजाने में बंदरबाट की है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर जनता से किए गए वादों को पूरा करने में पूरी तरह से विफल रही है। पूरी दुनिया में अपनी स्वास्थ्य सेवाओं का ढिंढोरा पीटने वाली आआपा सरकार की हकीकत यह है कि दिल्ली की जनता आज भी अस्पतालों की भारी भीड़, चिकित्सा संसाधनों की कमी और अस्पताल में बिस्तरों और दवाइयों के अभाव से जूझ रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार के खोखले वादों की वजह से दिल्ली की जनता अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के मामले में खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

गुप्ता ने कहा कि अब इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है और आने वाले विधानसभा चुनाव में चंद दिन ही बाकी हैं। दिल्ली की जनता इस सरकार को भ्रष्टाचार का सबक सिखाकर आम आदमी पार्टी को इतिहास के पन्नों में समेटकर रख देगी।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top