Uttrakhand

भाजपा ने जारी की निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी सूची, नए चेहरों के साथ विपक्ष को दी चुनौती

भाजपा की सूची।

देहरादून, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तराखण्ड प्रदेश चुनाव समिति ने आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए शनिवार की शाम अपनी द्वितीय सूची जारी की है। पार्टी ने विभिन्न नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें महिला प्रतिनिधियों को प्रमुख स्थान दिया गया है।

नगर पालिका उम्मीदवारों की सूची में जोशीमठ, विकासनगर और डीडीहाट नगर पालिका से कुल तीन उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इनमें जोशीमठ (ओबीसी महिला) से सुषमा डिमरी, विकासनगर (अनुसूचित जनजाति) पूजा चौहान गर्ग व डीडीहाट (अनारक्षित) से लोकेश सिंह भड़ हैं। वहीं, नगर पंचायत उम्मीदवारों की सूची में पाण्डली गुर्जर और रामपुर नगर पंचायतों के लिए दो नामों की घोषणा की गई है, जिनमें पाण्डली गुर्जर (ओबीसी महिला) से चांदनी व रामपुर (ओबीसी) से परवेज आलम हैं।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी ने इन सीटों पर ऐसे उम्मीदवारों का चयन किया है जो न केवल पार्टी के सिद्धांतों से जुड़े हैं, बल्कि स्थानीय मुद्दों पर भी मजबूत पकड़ रखते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी हर उम्मीदवार के चयन में जनभावनाओं का सम्मान करती है और यह चुनावी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस सूची में हरिद्वार जिले की नगर पालिका मंगलौर, उधमसिंह नगर की महुवा खेड़ागंज, हरिद्वार जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर, लंडोरा, पीरान कलियर तथा उधमसिंह नगर की केला खेड़ा और महुवा डाबरा सीटों पर पार्टी सहयोगी दलों या ऐसे उम्मीदवारों का समर्थन करेगी, जो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को हराने में सक्षम हों। चौहान ने कहा कि भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि इन क्षेत्रों में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को परास्त किया जाए।

अंतिम आरक्षण पर अपडेट

मनवीर सिंह चौहान ने यह भी स्पष्ट किया कि नरेंद्र नगर में परिसीमन कार्य पूरा न होने के कारण चुनाव नहीं हो रहे हैं। वहीं, किच्छा नगरपालिका में अंतिम आरक्षण की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top