West Bengal

बंगाल में मिट्टी तेल की अत्यधिक खपत पर भाजपा ने उठाए सवाल

कोलकाता, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के राष्ट्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी और पश्चिम बंगाल इकाई के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने शुक्रवार को राज्य में मिट्टी तेल की अत्यधिक खपत को लेकर सवाल उठाए। केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा संसद में प्रस्तुत हालिया आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल देश के कुल मिट्टी तेल की खपत का 66.38 प्रतिशत उपयोग करता है। बिहार इस सूची में 6.02 प्रतिशत खपत के साथ दूसरे स्थान पर है।

अमित मालवीय ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इस उच्च खपत पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल में एलपीजी की व्यापक उपलब्धता के बावजूद मिट्टी तेल की खपत लगभग 67 प्रतिशत होना स्पष्ट करता है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य को बर्बादी की ओर ले जा रही हैं।

मालवीय ने यह भी पूछा कि इसकी वजह क्या हो सकती है – गरीबी, कालाबाजारी, या अवैध प्रवासी, जो सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के लिए वोट बैंक के रूप में काम कर रहे हैं? उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर किसी ‘हॉल ऑफ शेम’ की सूची बनाई जाए तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम शीर्ष पर होगा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top