शिमला, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में चल रहे भाजपा के संगठनात्मक चुनाव की कड़ी में गुरूवार को नौ मंडलों के अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गए। प्रदेश चुनाव अधिकारी, सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश के कुल 171 मंडलों में से अब तक 169 मंडलों में अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए मण्डल अध्यक्षों के रूप में सुजानपुर टीहरा से जसवंत सिंह, बमसन (टौणी देवी) से विक्रम राणा, हमीरपुर शहरी से पाल शर्मा, हमीरपुर ग्रामीण से जसवीर सिंह, धतवाल (बिझड़ी) से यशवीर पटयाल, दौलतपुर से अजय ठाकुर, गगरेट से नितिन ठाकुर, कुटलैहड़ से राजेन्द्र मलांगड़ और डेरा बाबा रूद्रानंद से राज कुमार वर्मा शामिल हैं।
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश में भाजपा के 171 मंडलों में से 169 में अब तक अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है। शेष मंडलों में भी जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह नियुक्तियां पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत बनाएंगी तथा आगामी कार्यकाल में संगठन की गतिविधियों को प्रभावी रूप से संचालित करने में सहायक होंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा