देहरादून, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने निकाय चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हुए जीत का दावा किया है। साथ ही आरक्षण निर्धारण के साथ जारी अधिसूचना को नियमानुसार और जनभावना के अनुरूप बताया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश नेतृत्व उम्मीदवार के चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देगा। कल से कुमायूं और गढ़वाल मंडल के पर्यवेक्षकों व जिला टोलियों से जनपदवार उनकी रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी। उम्मीदवार चयन के लिए पार्टी ने लोकतांत्रित प्रक्रिया अपनाते हुए सभी निगम,नगरपालिका और नगर पंचायत में पर्यवेक्षक टीमें भेजी थी।
फिलहाल सभी टीमों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और कल से दो दिन प्रदेश टोली उस पर विस्तृत विचार विमर्श करने वाली है। कल 24 दिसंबर को कुमायूं मंडल और 26 दिसंबर को गढ़वाल मंडल की सभी सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा होगी, जिसमें सभी पर्यवेक्षकों से जनपदवार महापौर,नगरपालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष समेत पार्षदों, सभासदों और वार्ड सदस्यों को लेकर हुई रायशुमारी की जानकारी ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व जिला प्रभारी और पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया जा चुका है। त्रिस्तरीय प्रक्रिया पूरी कर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार का नाम शीघ्र ही तय हो जाएगा। वहीं पार्टी ने संगठन पर्व के तहत बनाई गई इन क्षेत्रों की बूथ समितियों की बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें संबंधित निकाय क्षेत्रों में लोकल बॉडी समेत केन्द्र और राज्य सरकार के विकास और जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी जाएंगी। उन्होंने पार्टी की सांगठनिक व रणनीतिक तैयारियों के आधार पर जीत के लक्ष्य को प्राप्त करने का दावा किया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार