Assam

नववर्ष आरम्भ पर मुख्यमंत्री को बिहुवान भेंटकर भाजपा अध्यक्ष ने किया अभिनंदन

नववर्षारम्भ पर मुख्यमंत्री को बिहुवान भेंटकर भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया अभिनंदन करते हुए।

गुवाहाटी, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असमिया नववर्ष ‘पहिला बोहाग’ के अवसर पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी, असम प्रदेश के अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा को पारंपरिक बिहुवान भेंटकर नववर्ष और रंगाली बिहु की हार्दिक शुभकामनाएं, श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया।

इस अवसर पर भाजपा के असम प्रभारी हरीश द्विवेदी ने भी मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दीं।

दिलीप सैकिया ने कहा कि हम पूरी निष्ठा से यह संकल्प लेते हैं कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में असम को भारत के श्रेष्ठतम् राज्यों में स्थापित करने के लिए भाजपा परिवार जनसेवा की भावना से कार्य करता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आज के दिन हम जनता के मंगल की कामना करते हुए तीसरे कार्यकाल के लिए एनडीए सरकार के गठन का भी संकल्प लेते हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top