Assam

भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया की वीडियो कॉन्फ्रेंस से कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तस्वीर।

गुवाहाटी, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के असम प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने आज राज्य कार्यालय से पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश द्विवेदी, प्रदेश संगठनात्मक महासचिव जीआर रविंद्र राजू और प्रदेश महासचिव दिप्लू रंजन शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस बैठक के दौरान पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों, आगामी चुनावी रणनीति और राज्य में पार्टी के प्रभाव को बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। दिलीप सैकिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने और जनता के बीच पार्टी के संदेश को पहुंचाने का आह्वान किया।

इसके अलावा, उन्होंने राज्य में पार्टी की सदस्यता अभियान को और मजबूत करने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं तक पहुंच बनाने पर भी जोर दिया। इस बैठक में पार्टी के जिला स्तर के नेताओं ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे कार्यक्रमों और चुनौतियों के बारे में जानकारी साझा की।

यह बैठक पार्टी के भविष्य की रणनीति तय करने और असम में भाजपा की स्थिति को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top