HimachalPradesh

मंदिर चढ़ावे के दुरुपयोग पर कानून लड़ाई लड़ेगी भाजपा : प्रेम पंडित

भाजपा नेता प्रेम पंडित

शिमला, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के देश समाज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रेम पंडित ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार अधिग्रहित मंदिरों के चढ़ावे की राशि को नियमों के विरुद्ध उपयोग करना चाह रही है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के मंदिर सदियों से राजाश्रय में फलते-फूलते रहे हैं, लेकिन मुस्लिम आक्रांताओं से लेकर अंग्रेजों तक ने इन तीर्थ स्थलों को लूटने और नष्ट करने का कार्य किया।

प्रेम पंडित ने रविवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में भाजपा सनातन धर्म के पुनरुत्थान की दिशा में कार्य कर रही है, जबकि कांग्रेस सरकार मंदिरों की आस्था से जुड़े धन को अन्य सरकारी योजनाओं में व्यय करने की तैयारी में है। उन्होंने इसे सरकार की धर्म-विरोधी मानसिकता करार दिया।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हिंदू धार्मिक सार्वजनिक संस्थान एवं पूरातत्व विन्यास अधिनियम लागू है, जिसके तहत अधिग्रहित मंदिरों के संचालन की स्पष्ट व्यवस्था है। इस कानून के अंतर्गत सरकार को कोई अधिकार नहीं है कि वह मंदिरों की चढ़ावे की राशि को अन्य कार्यों के लिए उपयोग करे।

प्रेम पंडित ने ये भी कहा कि सरकार का कर्तव्य मंदिरों का विकास करना और तीर्थयात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है न कि मंदिरों को सरकारी खजाना भरने का साधन बनाना। उन्होंने कहा कि चढ़ावे के दुरुपयोग को न केवल मंदिर अधिनियम बल्कि धार्मिक शास्त्रों के भी विरुद्ध माना जाएगा और इसे पाप की श्रेणी में रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अगर देव स्थलों की सुरक्षा, प्रबन्धन व संचालन को नियमाविरुद्ध करती है, तो देव समाज प्रकोष्ट कानून का दरवाजा खटखटाएगी और जनचेतना अभियान छेड़ेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top