Uttar Pradesh

विश्व मोटापा दिवस पर प्रधानमंत्री के मोटापा कम करने के संदेश को जन जन तक पहुंचाएगी बीजेपी:प्रकाश पाल

विश्व मोटापा दिवस पर प्रधानमंत्री के मोटापा कम करने क

कानपुर 03 मार्च (Udaipur Kiran) ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 119वें संस्करण में देशवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए मोटापा कम करने के महत्व पर बल दिया था। यह बातें सोमवार को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मोटापे से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों पर चर्चा करना एवं लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में मोटापा कम करने को लेकर जो संदेश दिया था। उसे समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इस अभियान के तहत लोगों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने कहा कि इस कार्यक्रम में भाजपा कानपुर उत्तर, दक्षिण, ग्रामीण एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी सक्रिय रूप से भाग लेंगे। साथ ही, विशेषज्ञों द्वारा मोटापा कम करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र जन-जन को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और मोटापे से बचाव हेतु जागरूक करने के इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top