Uttar Pradesh

पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी बीजेपी: प्रकाश पाल

कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की मॉनिटरिंग टीम की हुई बैठक

कानपुर,10 फरवरी (Udaipur Kiran) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम क्षेत्र के सभी 17 जिलों के 20,845 बूथों पर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष प्रकाश पाल ने मॉनिटरिंग टीम के साथ बैठक आयोजित कर सोमवार को दी।

उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी अभियानों की रूपरेखा तय की साथ ही उनके सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम क्षेत्र के सभी 17 जिलों के 20,845 बूथों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेंगे।

इसी दिन से बजट पर सम्मेलन एवं प्रेस वार्ता कार्यक्रम की भी शुरुआत की जाएगी, जो कि 23 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान पार्टी के नेता एवं विशेषज्ञ आम जनता को बजट की विशेषताओं से अवगत कराएंगे और इसकी व्यापक जानकारी देंगे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इन अभियानों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अभियानों के प्रमुख एवं मॉनिटरिंग टीम के सदस्य सभी 17 जिलों में कार्यक्रमों की निगरानी करेंगे। साथ ही, जिला अध्यक्षों और क्षेत्रीय अभियान प्रमुखों को भी यह जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही सभी कार्यक्रम सौ प्रतिशत सफलतापूर्वक संपन्न हों।

बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय मंत्री सुनील, विधायक राहुल बच्चा सोनकर, मनोज राजपूत, अजीत छाबड़ा,सर्वेश कठेरिया, पुष्पा तिवारी,हर्ष द्विवेदी, पवन पांडे,राजन सक्सेना,जितेंद्र सचान,अमित परिहार उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top