Uttrakhand

निकाय चुनाव: उम्मीदवारों के चयन को लेकर भाजपा के पर्यवेक्षक करेंगे रायशुमारी 

भाजपा

देहरादून, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आगामी निकाय चुनाव के उम्मीदवारों के चयन के लिए भाजपा की पर्यवेक्षक टीम कल (18 दिसंबर) से रायशुमारी के लिए मैदान में उतरेगी। ये पर्यवेक्षक आगामी तीन दिनों तक प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में जाकर संभावित उम्मीदवारों के पैनल की रायशुमारी करेंगे और प्रदेश नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पार्टी ने सभी 11 नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए पर्यवेक्षकों की टीम का गठन किया है। इन पर्यवेक्षकों का मुख्य कार्य होगा कि वे स्थानीय संगठन और नेताओं से विचार-विमर्श करते हुए संभावित उम्मीदवारों के तीन नामों पर राय लें। इस दौरान वे संबंधित क्षेत्र के परिसीमन, सामाजिक समीकरण और जीत की संभावना पर भी विस्तृत विचार करेंगे। सभी पर्यवेक्षकों को 21 दिसंबर तक संभावित नामों की सूची के साथ अपनी रिपोर्ट प्रदेश भाजपा नेतृत्व को सौंपनी है।

चौहान ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य सभी नगर निगमों समेत अधिकांश नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में जीत हासिल करना है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों के चयन में क्षेत्रीय संतुलन के साथ जीत की संभावनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

भाजपा उम्मीदवारों के चयन के तीन चरणों में प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। पहले चरण में स्थानीय संगठन से राय ली जाएगी। दूसरे चरण में पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट ली जाएगी और तीसरे चरण में पार्टी का अंदरूनी सर्वे भी किया जा रहा है। इन तीन रिपोर्टों पर चर्चा के बाद केंद्रीय नेतृत्व की संस्तुति से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top