भाजपा जिला व महानगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया जाएगा स्वागत अभिनंदन
मुरादाबाद, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 28 दिसम्बर को मुरादाबाद आएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। इससे पूर्व भाजपा जिला व महानगर इकाई द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत अभिनंदन समारोह दिल्ली रोड बागड़पुर स्थित मयूरी फार्म हाऊस पर किया जाएगा। भाजपा पश्चिम क्षेत्र के महामंत्री हरिओम शर्मा ने गुरूवार को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के स्वागत को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
जेपी नड्डा के मुरादाबाद आगमन को लेकर पार्टी कार्यालय पर बैठक सम्पंन हुईं, जिसमें सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश कुमार पाल, महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शैफाली चौहान, पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू, जिला महामंत्री राजन बिश्नोई, कमल प्रजापति, चंद्रपाल सैनी, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, महमूदपुर चेयरमैन प्रतिनिधि मंगल सिंह सैनी, मूंढापांडे ब्लॉक प्रमुख डॉ नवदीप यादव, चकित चौधरी, पंकज कुमार, अरुण पंडित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल