
–
आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली सहित कई वीआईपी पहुंचे
गुरुग्राम, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह की रस्म पगड़ी पर बुधवार को गांव जमालपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली सहित अनेक राजनीतिक, सामाजिक हस्तियां पहुंची। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरूण कुमार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता की पुण्य आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। परिवार से मिल कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिवंगत आत्मा कदम सिंह यादव को नमन किया और कहा कि कदम सिंह एक पुण्य आत्मा थे। नड्डा ने कहा कि स्वर्गीय कदम सिंह यादव जीवन भर समाज से जुड़कर समाज हित के काम करते रहे। आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरूण कुमार ने भी दिवंगत आत्मा कदम सिंह यादव को नमन किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहले गुरुग्राम पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि स्वर्गीय कदम सिंह का जीवन सादगी भरा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कदम सिंह ने अपने सिद्धांतों पर चलते हुए समाज को आदर्श जीवन मूल्यों की सीख दी। बड़ौली ने कहा कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अपने पिता के बताए सदमार्ग पर चलते हुए आज राष्ट्र की सेवा में समर्पित होकर काम कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran)
