HimachalPradesh

भाजपा सांसदों ने किशन कपूर के निधन पर जताया दुख, परिजनों से की मुलाकात

धर्मशाला, 08 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप व कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने पूर्व मंत्री व सांसद किशन कपूर के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। शनिवार को वह धर्मशाला में दिवंगत किशन कपूर के परिजनों से मिले उनकी आत्मा शांति की प्रार्थना की। सांसद सुरेश कश्यप व डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि किशन कपूर भाजपा के एक महान योद्धा थे तथा पार्टी में उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंत्री व सांसद रहते हुए किशन कपूर ने जनता की सेवा में जो योगदान दिया है जनता भी उसे हमेशा याद रखेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक ऐसे नेता को खोया है जिसकी भरपाई कभी नही की जा सकती।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top