HEADLINES

भाजपा सांसद ने केंद्रीय गृहमंत्री को लिखा पत्र, बंगाल में ‘अफस्पा’ लागू करने की मांग

भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो

बहरमपुर, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध की आड़ में मुर्शिदाबाद सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में हो रही हिंसा को लेकर पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में अफस्पा (सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम) लागू करने की मांग की है। इस बारे में उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया है।

भाजपा सांसद ज्योतिर्मय महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि पश्चिम बंगाल के चुनिंदा सीमावर्ती जिलों को ‘अफस्पा’ के तहत ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया जाए।

ज्योतिर्मय सिंह ने रविवार को कहा कि बंगाल में पिछले कई दिनों से कश्मीर जैसे हालात बने हुए हैं- जब 1990 के दशक में हिंदुओं को पलायन करना पड़ा था। खासकर बंगाल के चार जिलों में, जिनमें मालदा, मुर्शिदाबाद, नादिया और दक्षिण 24 परगना शामिल हैं। इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री से ‘अफस्पा’ लागू करने और केंद्रीय बलों को नियंत्रण देने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध के नाम पर हिंसा से मुर्शिदाबाद में भयावह स्थिति बन गई है। शांति बहाल करने के लिए उच्च न्यायालय के आदेश पर शनिवार को जिले में केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top