नई दिल्ली, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद समिक भट्टाचार्य ने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश और म्यांमार से अवैध अप्रवासी जो राज्य में और परमाणु ऊर्जा संस्थान के आसपास बस गए हैं, आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं। यह एक गंभीर मुद्दा है जो कि राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की सरकार के शह के कारण बांग्लादेशी घुपैठिये राज्य में आ रहे हैं।
राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान बोलते हुए सांसद ने कहा कि अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी अप्रवासियों की मौजूदगी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है, और उन्होंने इस मुद्दे को कई बार राज्य पुलिस के सामने उठाया है लेकिन राज्य सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी