पुरुलिया, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने पश्चिम बंगाल सरकार की लक्खी भंडार योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली राशि बढ़ाने का अनुरोध किया है। इस संबंध में गुरूवार को उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है।
उक्त पत्र में भाजपा सांसद ने अनुरोध करते हुए लिखा है कि महिला सशक्तिकरण के लिए अनुदान की राशि को बढ़ाकर दो हजार रुपये किया जाना चाहिए। 2021 में तीसरी बार सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य की महिलाओं के लिए लक्ष्मी भंडार योजना शुरू की। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये भेजे जाते हैं। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को 1200 रुपये मिलते हैं। इस बार इस राशि को पुरुलिया के सांसद ने बढ़ाकर 2000 करने का अनुरोध किया।
सांसद ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया कि बंगाल में महंगाई देश में सबसे ज्यादा है। तृणमूल से जुड़े दलालों के कारण दैनिक आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। इस महंगाई में प्रति माह 1000-1200 रुपये से संभालना मुश्किल है।
लक्ष्मी भंडार के संदर्भ में, भाजपा सांसद ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और झारखंड के बीच तुलना की। उन्होंने पत्र में लिखा कि आर्थिक रूप से पिछड़ा राज्य होने के बावजूद यहां महिलाओं को प्रति माह ढाई हजार रुपये देने की योजना है। मुख्यमंत्री उस रास्ते पर चलें और लक्ष्मी का भंडार बढ़ाएं।
ज्योतिर्मय सिंह महतो ने बिना नाम लिए पार्थ चटर्जी की महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के घर से 50 करोड़ रुपये की वसूली का मामला भी उठाया है। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल नेताओं के करीबियों से करोड़ों रुपये बरामद किये गये। अगर इस पैसे का सही इस्तेमाल किया जाए तो महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये देना मुश्किल नहीं होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा