West Bengal

आदिवासी और जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक से अनुपस्थित रहे भाजपा सांसद खगेन

कोलकाता, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । आदिवासी और पिछड़े जनजाति समुदायों के लिए नवान्न में सोमवार को आयोजित सलाहकार परिषद की बैठक से मालदा उत्तर के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू अनुपस्थित रहे। बैठक में शामिल होने का निमंत्रण मिलने के बावजूद उन्होंने इसे नजरअंदाज किया।

सांसद खगेन मुर्मू ने अपनी अनुपस्थिति का कारण बताते हुए कहा कि ऐसी बैठकों से कोई ठोस काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि वह इस समय झारखंड में पार्टी के प्रचार अभियान में व्यस्त हैं, इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो सके। उनकी इस भूमिका पर शासक दल तृणमूल ने सवाल उठाए हैं।

खगेन मुर्मू ने आरोप लगाया कि ऐसी बैठकों में कोई ठोस एजेंडा नहीं होता और न ही कोई परिणाम निकलता है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के पास कई समस्याएं हैं, लेकिन इन बैठकों में उन पर चर्चा तक नहीं होती। सांसद ने यह भी कहा कि पूर्व में उत्तरकन्या में एक बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने भाग लिया था, लेकिन वह भी केवल औपचारिकता तक सीमित रही।

उन्होंने यह भी मांग की कि इन बैठकों में एक स्पष्ट एजेंडा होना चाहिए और आदिवासियों के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी बैठकें केवल दिखावा बनकर न रह जाएं, बल्कि उनके माध्यम से आदिवासी समुदाय के विकास के ठोस प्रयास किए जाएं।

तृणमूल ने भाजपा सांसद के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब उन्हें बैठक का निमंत्रण दिया गया था, तो उनका इसे टालना आदिवासी समुदाय के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है। शासक दल का कहना है कि भाजपा आदिवासी मुद्दों पर केवल राजनीति करती है, लेकिन समाधान की दिशा में कोई प्रयास नहीं करती।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top